24.50 लाख रुपए का बजट पास

डलहौजी-नागरिक अस्पताल डलहौजी में रोगी कल्याण समिति डलहौजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए 24.50 लाख रुपए का बजट पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता डलहौजी विधानसभा हलके की विधायक आशा कुमारी ने की, एसडीएम एवं रोगी कल्याण समिति डलहौजी के चेयरमैन डा. मुरारी लाल ने विशेष तौर से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।   विधायक आशा कुमारी व समिति के सदस्यों ने नागरिक अस्पताल डलहौजी को राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड जीतने के लिए बधाई दी। इसके उपरांत अस्पताल  के एसएमओ डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि विगत वर्ष अस्पताल में लगभग 44205 मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई, जबकि 2613 मरीजों को दाखिल कर उनका उपचार किया गया। आंखों के 19618 मरीजों की जांच की गई व 243 मरीजों के मुफ्त में आपरेशन कर लेंस लगाए गए। 3090 दंत रोग से पीडि़त मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं आयुष्मान भारत,पीएमजेएवाई, एफडीएसआई का लोगों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। बैठक दौरान अस्पताल में रिक्त चल रहे पदों को सरकार के माध्यम से भरवाने संबंधी भी चर्चा की गई। डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों को उत्साहित करने के लिए एम्प्लाय ऑफ  दि ईयर नाम से अवार्ड शुरू किया गया है। इस वर्ष अवार्ड के लिए रवि कुमार को चुना गया है। बैठक दौरान नागरिक अस्पताल डलहौजी नए भवन के लिए बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए धन उपलब्ध करवाए जाने पर सदस्यों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। बैठक में रोगी कल्याण समीति के सदस्य विशाल आनंद, अमन, संजीव पठानियां, बबलू, केवल कृष्ण, रतन चंद शर्मा व बृज बग्गा सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।