30 प्लस एज ग्रुप में कांगड़ा के मानवीर चैंपियन

सोलन के कुमारहट्टी स्पोर्ट्स कांप्लैक्स में राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स का समापन

सोलन –सोलन के कुमारहट्टी स्थित स्पोर्ट्स कांप्लैक्स में तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई, इसमें प्रदेशभर के 100 से अधिक महिला व पुरुष खिलाडि़यों ने भाग लिया। यहां अव्वल रहने वाले खिलाड़ी फरवरी माह के पहले सप्ताह में गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित होने वाली नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहां हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में 30 प्लस से लेकर 70 प्लस तक के खिलाडि़यों ने भाग लिया। यहां एकल, युगल और मिक्स युगल मुकाबले हुए। विजेताओं को मास्टर्स गेम्स के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 30 प्लस आयुवर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा के मानवीर, 35 प्लस में सोलन के प्रिंस, 40 प्लस आयुवर्ग में सोलन के अजय अवस्थी, 45 प्लस आयुवर्ग में बिलासपुर के मनोज कुमार, 50 प्लस आयुवर्ग में शिमला के ईश्वर सिंह, 60 प्लस आयुवर्ग में कुल्लू के प्रवीण कुमार, 65 प्लस में सोलन के हरिदत्त पहले स्थान पर रहे। 70 प्लस में सोलन के विजय कुमार पहले स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के युगल मुकाबलों में 30 प्लस में हमीरपुर के कुनाल शर्मा व अश्विनी, 35 प्लस आयुवर्ग में हमीरपुर के कुनाल शर्मा और अश्विनी, 40 प्लस में सोलन के अजय अवस्थी और मुकेश शर्मा , 45 प्लस में कांगड़ा के माथुर धीमान और प्रवीण कुमार, 50 प्लस में सोलन के विपिन पाल और मुकेश, 60 प्लस में कुल्लू के प्रवीण कुमार व सुरेश कुमा, 65 प्लस आयुवर्ग में सोलन के हरिदत्त और डा. भटनाटक पहले स्थान पर रहे। महिला के एकल मुकाबले में सोलन की निशा और सोलन की कृष्णा वर्मा ने भी अपने आयुवर्ग में पहला स्थान हासिल किया। महिला युगल मुकाबले में  सोलन की निशा व वेद ज्योति ने पहला स्थान हासिल किया। संयुक्त युगल में निशा व कुनाल की जोड़ी ने पहला स्थान हासिल किया।