300 लाभार्थियों को बांटे गैस कनेक्शन

डियूर, भांदल और सलूणी में गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटी सौगात

सलूणी – उपमंडल की डियूर, भांदल व सलूणी में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में तीन सौ पात्र महिलाओं को गैस क्नेक्शन बांटे गए। जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीसी ठाकुर ने महिलाओं को गैस क्नेक्शन की सौगात बांटी। बुधवार को आयोजित समारोह के दौरान पंद्रह पंचायतों की महिलाओं को गैस क्नेक्शन की सौगात मिली। जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के हरेक वर्ग के उत्थान हेतु कई योजनाएं संचालित की हैं, जिनके दूरगामी परिणाम सामने आएंगें। उन्होंने भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हलके में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भी पेश किया। इस मौके पर खाघ एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अनिल ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, मुकेश शर्मा, अनिल कुमार, मदन ठाकुर, फारुक बट्ट व अशरफ मागरा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।