अदालत के आदेशों पर ही जैदी के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार

शिमला – आईपीएस अधिकारी जहूर जैदी के खिलाफ अदालत के आदेशों के अनुरूप प्रदेश सरकार कार्रवाई अमल में लाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह बात सोमवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अभी अदालत के आदेशों की कॉपी नहीं मिली है। ऐसे में कॉपी मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोटखाई प्रकरण से जुड़े पुलिस लॉकअप हत्याकांड मामले में बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई थी। इस दौरान कमांडेंट थर्ड आईआरबी सौम्या सांबशिवन की भी गवाही हुई। उन्होंने आईजी जैदी के खिलाफ एक एप्लीकेशन भी अदालत में दी थी, जिस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिए मामले को देखने और आईजी जहूर जैदी के खिलाफ  कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सौम्या सांबशिवन एप्लीकेशन दायर करते हुए कहा था कि आईजी जैदी ने पक्ष में गवाही देने के लिए उन पर दबाव बनाया और उन्हें मानसिक दबाव झेलना पड़ा। ऐसे में मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कानून के मुताबिक एक्शन लेने के लिए कहा है।