अमरीका में नाव डॉक में आग, आठ की मौत

वाशिंगटन – अमरीका के राज्य अलाबामा में नाव डॉक में आग लगने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। स्कॉटबोरो के दमकल विभाग के प्रमुख गेने नेकलोस ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। श्री नेकलोस ने कहा कि अभी तक आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि स्कॉटबोरो मरिना में एक नाव में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग में कुल 35 नाव जलकर खाक हो गई। दमकलकर्मियों ने बचाव अभियान चलाकर लोगों को बचाया। श्री नेकलोस ने कहा कि बचाव कार्य के बाद चार दिनों में हादसे की जांच शुरू की जाएगी।