आज पीएम मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ 

परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत का ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपने तीसरा साल कर है। सोमवार को पीएम मोदी स्कूली छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। पहले ये कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित किया जाना था, लेकिन देश भर में पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी, ओणम और अन्य त्योहारों के कारण 20 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था। इस साल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन चुनिंदा छात्रों के लिए एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया, जो व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और उनके प्रश्न पूछेंगे। यह प्रतियोगिता केवल कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए है। इसके लिए छात्रों को पांच में से एक विषय का चयन करना था और 1500 अक्षरों में एक निबंध लिखना था। सबसे अच्छा जवाब  लिखने वाले छात्रों को लेखकों को पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चयनित छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और दूरदर्शन, एमएचआरडी यू-ट्यूब चैनल व नमो ऐप पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। अपने अनुभव और सुझावों को साझा करने के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों की परीक्षा और तनाव संबंधी प्रश्नों का उत्तर देंगे। देश भर में बोर्ड परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं।