आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता में चमका तनिश

ऊना – विशिष्ट पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र तनिश शर्मा ने देशभर में हिमाचल प्रदेश का नाम चमकाया। सीबीएसई के निर्देशानुसार आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता पूरे देश भर में आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा आठवीं से दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। सीबीएसई ने प्रत्येक रीजन में से 100 विद्यार्थियों का चयन किया पंचकूला रीजन के अंतर्गत आने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश में से तीन बच्चों का चयन हुआ है, जिसमें विशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के दसवीं कक्षा के छात्र तनिश शर्मा का चयन भी हुआ है। ऊना जिला से चयनित एकमात्र छात्र तनिश शर्मा ने विशिष्ट पब्लिक स्कूल व ऊना जिला का नाम रोशन किया है। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि सीबीएसई द्वारा करवाई गई ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की गणित में रुचि बढ़ती है तथा उनका बौद्धिक विकास होता है।