इग्नू का 33वां दीक्षांत समारोह 17 फरवरी को

शिमला – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) 17 फरवरी को 2020 को 33वें दीक्षांत समारोह को आयोजन कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 10 फरवरी तक चलेगी। सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2018 तथा जून, 2019 में उत्तीर्ण छात्रों को इस दीक्षांत समारोह में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय निदेशक डा. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन इग्नू मुख्यालय दिल्ली के साथ-साथ क्षेत्रीय केंद्र शिमला में भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छह हजार से अधिक उत्तीर्ण छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। इसलिए सभी पात्र छात्र इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान सत्र जनवरी, 2020 के लिए इग्नू के विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश चल रहे हैं, जिनके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।