इजरायल ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला

 

इजरायल की सेना ने कहा है कि लगातार दूसरे दिन जारी हिंसा को देखते हुये सेना ने गुरुवार रात गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले किये है।इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि सेना ने हेलीकॉप्टर से उत्तरी गाजा पट्टी में एक बुनियादी ढांचे पर हमला किया। यह हमला हमास में चल रही गतिविधियाें को देखते हुए किया गया जो गाजा में इस्लामिक फिलिस्तनीन आंदोलन को अंजाम दे रहा है।उन्होंने कहा यह हमला इजरायली क्षेत्र में कल फिलीस्तान के अांतिरक क्षेत्र से किये गए विस्फोटक गुब्बारों के हमले के जवाब में किया गया।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि गुब्बारों के विस्फोट सैन्य गश्ती दल पर सीमा के पास किया गया था। इसमें किसी के हताहत और किसी प्रकार के नुकसान की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आयी है।इजरायल पर हमले के बाद बुधवार रात को इजरायली सेना ने लड़ाकू विमान से गाजा और हमास में हथियार बनाने वाले ठिकानों एंव सैन्य परिसर को निशाना बनाया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस समूह ने रॉकेट दागे थ। सेना ने हालांकि इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है।