उपायुक्त को सुनाया दुखड़ा

प्रभावित लुणेनेक के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात

चंबा –चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत चांजू में निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य से प्रभावित लुणेनेक गांव के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी विवेक भाटिया से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रदेश एससी/एसटी कारपोरेशन के उपाध्यक्ष जय सिंह ने की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की है कि चांजू- दो परियोजना प्रबंधन के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई करने के साथ ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के आदेश देकर राहत प्रदान करें। ग्रामीण रमेश, टेकी, चमन, खेमराज, केवल, हरि सिंह, देसराज, तिलक राज, खेम राज, कर्म सिंह, शेर सिंह, डील राम, मोती राम व बचन सिंह ने बताया कि परियोजना प्रबंधन द्धारा ग्रामीणों की जमीन, चारागाह, पेड़ों और श्मशानघाट को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई के लिए वे कंपनी प्रबंधन से कई बार मांग कर चुके है, लेकिन आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि परियोजना निर्माण से हुए नुकसान की भरपाई के एवज में मुआवजा भी प्रदान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया घ्कि कंपनी प्रबंधन यहां मनमानी कर रही है। लोगों के अधिकारों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने डीसी से मामले में हस्पक्षेप कर कंपनी की मनमानी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। उधर, डीसी विवेक भाटिया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द वास्तुस्थिति का पता लगाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।