उप्र में कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा एवं हवाई अड्डों पर विशेष सतर्कता के निर्देश

 उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए भारत-नेपाल सीमा तथा हवाई अड्डों पर विशेष सतर्कता बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस सिलसिले में के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को साथ समीक्षा बैठक की। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उन्होंने प्रत्येक जिला अस्पताल एवं मेडिकल काॅलेज में 10 बेड के आइसोलेशन वाॅर्ड बनाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय व सम्पर्क स्थापित करते हुए इस सम्बन्ध में हर आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी को जागरूक करने व सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पडोसी देश चीनी में 80 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और बड़ी संख्या में लोग बीमार है।