ऊबड़-खाबड़ सड़कें जान की दुश्मन

जिला मुख्यालय के दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले रोड खराब

चंबा –जिला मुख्यालय चंबा सहित इसके साथ लगते आठ से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सड़क मार्गों की बदतर हालात पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जिला मुख्यालय पहुंचने वाले वाहन चालकों सहित आम जन ने चिंता व्यक्त की है। जिला प्रदेश एवं बाहरी राज्यों से चंबा पहुंचने वाले वाहन चालकों के अलावा सैलानी जिला मुख्यालय की सड़कों की दुर्दशा देखकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। चंबा पठानकोट एनएच 154-ए की बात करें, तो बालू से भरमौर चौक हरदासपुरा करिया ही नहीं यह मार्ग खड़ामुख तक बदतर कंडीशन से गुजर रहा है मार्ग पर चल रहे सड़क चौड़ाई के कार्य के अलावा विभिन्न स्थानों पर डंगे के कार्य के चलते बदत्तर हुए मार्ग के हालात से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उबड़-खाबड़ भरे मार्ग पर पैदल यात्रियों को हिचकोले खाकर गंतव्य पहुंचना पड़ रहा है। मुख्य मार्गों के अलावा मुख्यालय के कई लिंक मार्ग भी इसी कंडीशन से गुजर रहे हैं। उधर, वाहन चालकों के अलावा व्यापारियों, कारोबारियों सहित आम जन ने विभाग से मार्ग को जल्द पक्का करने की मांग उठाई है, ताकि आगामी गर्मी के दिनों में गाडि़यों की आवाजाही से उड़ रही धूल मिट्टी से उन्हें छुटकारा मिल सके। साथ ही वाहन चालकों को भी मार्ग पर गुजरते समय किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।