एक हजार रुपए मांगा मेडिकल भत्ता

सिहुंता – पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को काली माता मंदिर परिसर समोट में किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई प्रधान बीएम शेख ने की। बैठक में पेंशनरों की मांगों व समस्याओं के अलावा जनहित से जुडे मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों की पेंशन में पांच से 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर मूल पेंशन में समायोजित करने की मांग उठाई। वक्ताओं ने पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु जल्द बजट का प्रावधान भी मांगा। उन्होंने मेडिकल भत्ते को चार सौ रुपए मासिक से बढ़ाकर एक हजार रुपए करने की मांग भी सरकार से की। बैठक में वक्ताओं ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए गठित सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें हिमाचल में भी जल्द लागू करने की मांग उठाई। इसके साथ ही सरकार कर्मचारियों के भविष्य के मददेनजर पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर भी पेंशनरों ने मांग बुलंद की। वक्ताओं ने पीएचसी सिहुंता में रिक्त पड़े दंत चिकित्सक के पद को भरने के अलावा समोट में बीएमओ का पद स्थाई तौर पर भरने की मांग भी की। वक्ताओं ने अथोड़ा सिंचाई कूहल का मरम्मत कार्य करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री व आईपीएच मंत्री से की है। बैठक में खंड इकाई उप्रधान चैन सिंह ठाकुर, महासचिव आेंकार सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष करनैल सिंह राणा, प्रकाश चंद, सुंदर सिंह, कर्म सिंह, उधो राम, खेलो राम व सुशीला देवी सहित करीब 50 पेंशनरों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।