एलाइड के सात हजार आवेदन रद्द

फीस जमा न करवाने पर कार्रवाई, पहले भी खारिज हुई थी परीक्षा 

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसस की फीस जमा न करवाने पर राज्य भर के सात हजार उम्मीदवारों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की बेवसाइट में निर्धारित तिथि पर शुल्क जमा न करवाने पर उम्मीदवारों के आवेदन रद्द किए गए हैं। इससे एलाइड की परीक्षा प्रदेश भर में रद्द कर दी गई थी। इसके बाद दोबारा आवेदन करने का शेड्यूल जारी किया गया था। इसमें पहले से अपनी फीस जमा करवा चुके उम्मीदवारों को दोबारा फीस नहीं भरनी पड़ी है। मगर फीस जमा न करवाने वाले आवेदकों की पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला ने सूची भी जारी कर दी है। प्रदेश में इस बार एलाइड परीक्षा को लेकर खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। पहले एलाइड परीक्षा को प्रदेश में बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को शामिल किए जाने को लेकर विवाद होने पर पूरी तरह से रद्द कर दिया गया। इसके बाद नई नोटिफिकेशन के तहत ही आवेदन करने के लिए नियम बनाए गए। वहीं प्रदेश में पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फीस दोबारा न जमा करवाने की राहत प्रदान की गई। वहीं नए उम्मीदवारों को फीस जमा करवाना अनिवार्य किया गया था। बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश में एलाइड परीक्षा में आवेदन करने वाले सात हजार उम्मीदवारों ने अपनी फीस ही जमा नहीं करवाई है। यह एक बड़ा सवाल है कि प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में आने वाले उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि में अपनी लापरवाही के कारण फीस ही जमा नहीं करवाई है। हालांकि कुछेक उम्मीदवारों के तकनीकी कारणों से फीस जमा नहीं हो पाई है। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन आयोग शिमला ने रिजेक्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है। इसमें नाम व एप्लिकेशन नंबर और आवेदन रद्द होने का कारण फीस जमा न करवाना बताया गया है। ऐसे में अब कई उम्मीदवारों को अपनी बड़ी लापरवाही के कारण एलाइड परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा।