एससीए एकेडमी के छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में छाए

धर्मशाला में 12 स्टूडेंट्स ने बजाया डंका, सौभाग्य-कनिष्क का 95 पर्सेंटाइल

धर्मशाला –स्मार्ट सिटी धर्मशाला की एससीए एकेडमी के छात्रों ने जईई मेन्स परीक्षाओं में सफलता का आकाश चूमा है। देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें एससीए एकेडमी धर्मशाला के 12 छात्रों ने जेईई-मेन्स की परीक्षा बेहतरीन पर्सेंटाईल से पास की है। इसमें सौभाग्या सबसे ज्यादा अंक लेने वाले विद्यार्थी बने है, उनका पर्सेंटाइल 95.25 है, जबकि दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले कनिष्क उनसे एक प्रतिशत अंक ही पिछे है, उनका 94.5 पर्सेंटाइल है। एससीए एकेडमी धर्मशाला के छात्रों ने बड़ी सफलता प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाया है। एकेडमी लंबे समय से  बेहतरीन रिजल्ट प्रदान कर छात्रों का भविष्य संवार रही है। सौभाग्य और कनिष्क के साथ 10 छात्र ओर है, जिन्होंने एकेडमी का नाम रोशन किया है। इनमें आकाश 93.5 पर्सेंटाइल, अखिल 91.8, सातविक 91.6 पर्सेंटाइल, किशोर 89 पर्सेंटाइल, जतिन 87.31 पर्सेंटाइल, पीयुष 85 पर्सेंटाइल, प्रणव 86.9 पर्सेंटाइल, केश्व 84.61 पर्सेंटाइल, आयुष्मान 81.6 पर्सेंटाइल और अर्जुन 81 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। छात्रों की सफलता पर एससीए एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनिष भारद्वाज ने छात्रों व अभिभावकों को सादे समारोह में बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सकें, और वह अपना व माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि हाल ही में एकेडमी के तीन छात्रों ने एनडीए परीक्षा भी पास की है। श्री भारद्वाज ने बताया कि एससीए एकेडमी के जेईई मेन्स के टॉप तीन छात्रों सौभाग्य, कनिष्क व आकाश ने हाल ही में एनडीए की परीक्षा भी पास की है। यह एकेडमी के लिए बहुत गर्व की बात है।