कांगड़ा की मोनिका ने बढ़ाया हिमाचल का गौरव

गरली  – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम पास करके आईएएस बनने का सपना देख रही जिला कांगड़ा के एक छोटे से गांव बलालडू (धलौर) में शशि भूषण के घर जन्मी 22 वर्षीय मोनिका शर्मा ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित ‘इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बैच 2014-17’ सत्र में समूचे हिमाचल में पहला स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मोनिका को गुरुवार को अचानक डाक विभाग द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल व 11 हजार रुपए का ड्रॉफ्ट मिलने पर पूरे परिवार अचंभित हो गया। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादी व गुरुजनों को दिया है। मोनिका ने यह साबित कर दिया कि अगर जिंदगी में कुछ बनने का दिल में हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती, बस हौसला बुलंद होना चाहिए। मोनिका के पिता शशि भूषण व माता सुमना ने बताया कि हमारी बेटी ने 12वीं तक की शिक्षा हिमाचल पब्लिक स्कूल बलालडू में करने के बाद आगे की पढ़ाई हमीरपुर के पोल टेक्नीकल कालेज से की। वहां उसने 2014-17 के बैच में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल करके प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मोनिका अब हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं। वह आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करने की बात दिल में ठान चुकी हैं।