किसानों के चेहरे पर यह रौनक तो देखिए।

सोमवार से लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। किसानों के अनुसार इस समय गेहूं की फसल को बारिश की काफी जरूरत थी औऱ किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह बारिश फसल के लिए अमृत से कम नहीं है। इस बारिश से पानी नहीं, बल्कि गेहूं के दाने बरसे हैं। किसानों ने कहा कि अब वे फसल को खाद इत्यादि देंगे तथा फसल की पैदावार अच्छी होगी। सब्जी उत्पादक भी बारिश होने से उत्साहित हैं, क्योंकि कोहरा पडऩे से सब्जियां खराब हो रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ देखें तो बारिश से बाजारों की रौनक एकदम गायब हो गई है। दुकानदार आग सेंककर ही दिन व्यतीत कर रहे हैं।