किसी और का पेपर देने पहुंचे हरियाणा के युवक

हमीरपुर – राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओस) के ऑन डिमांड जमा दो के एग्जाम में हिंदी की परीक्षा देने दो युवकों की जगह दो फ्रॉड पहुंच गए। दोनों ही युवक हरियाणा के थे। हॉल में बैठने के उपरांत एडमिट कार्ड की चैकिंग के दौरान ही निरीक्षक को उन पर शक हो गया। एडमिट कार्ड पर लगे फोटोग्राफ उनके चेहरों से मेल नहीं खा रहे थे। फोटोग्राफ को कुछ हद तक ब्लर कर दिया गया था, ताकि उनके चेहरे आसानी से पहचान में न आ सकें। इसी बीच परीक्षा निरीक्षक ने शक के आधार पर एक और युवक को पकड़ा, लेकिन मौके का फायदा उठाकर दोनों युवक भाग निकले और अपने साथ एडमिट कार्ड भी ले गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। हालांकि जिस युवक को निरीक्षक ने पकड़ा था, वह सही अभ्यर्थी निकला। भागने वालों को कोई रिकार्ड मौके पर नहीं मिला। पुलिस भी जांच के बाद लौट गई। अभ्यर्थियों की कोई स्टीक जानकारी नहीं मिलने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जिन रोल नंबर पर परीक्षा देने हरियाणा के युवक आए थे, वे रोल नंबर भी हरियाणा के ही युवकों को जारी किए गए थे। अपने ही किसी जानने वाले के रोल नंबर पर वे परीक्षा देने पहुंचे थे।