कुल्लू में खाई में गिरी आंगनबाड़ी वर्कर, मौत

सैंज-कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र शाक्टी-मरोड़ के रास्ते में गुगना के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई। बाल विकास परियोजना बंजार के तहत अत्यंत दूरदराज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मैल, वृत्त न्यूली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  गीता देवी (35) पत्नी भाग चंद निवासी गांव मैल उपतहसील सैंज पोलियो ड्यूटी के लिए शाक्टी पोलियो बूथ बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने जा रही थी कि अचानक शाक्टी गांव के निकट बर्फ  में पैर फिसला और 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। सिर पर गहरी चोटें आने से उनकी मौत हो गई। यह हादसा रविवार करीब 10 से 11 बजे के बीच हुआ। इस कार्यकर्ता के पास मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शाक्टी का अतिरिक्त कार्यभार था और वह पोलियो बूथ शाक्टी को पोलियो ड्यूटी पर अपने पति को साथ लेकर जा रही थी। महिला एवं बाल विकास विभाग से सूचना मिलते ही एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने सैंज थाना से पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए भेजा। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य ने मौके के लिए सीडीपीए बंजार कर्म सिंह ठाकुर, वृत्त पर्यवेक्षक अंकेश अवस्थी और वृत्त पर्यवेक्षक किरण शर्मा को भेजा। बीएमओ बंजार, नायब तहसीलदार भी मौके लिए रवाना हुए। गीता के गिरने की खबर सुनकर घाटी में मातम छा गया और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचना शुरू ही गए। वहीं प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया है। एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी के गिरने और मृत्यु की सूचना मिली है, जिसके लिए टीम को भेज दिया गया है। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद दुःखद घटना है, प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को पचास हजार रुपए की फौरी राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने  कहा कि प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी।