कोटली में भाजपा, अनिल समर्थकों में लगे नारे

स्कूल समारोह में विधायक की जगह सांसद बुलाए, रामस्वरूप के खिलाफ नारेबाजी

मंडी – सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली कस्बे में कांग्रेस, अनिल समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खूब नारेबाजी हुई। कांग्रेस समर्थक सांसद रामस्वरूप शर्मा का विरोध करने के लिए कोटली में एकत्रित हुए थे और इनकी अगवाई कांग्रेस के युवा नेता व लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने की। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने सरकार व सांसद के खिलाफ खूब नारेबाजी करते हुए रामस्वरूप शर्मा का विरोध जताया, तो वहीं अनिल शर्मा जिंदाबाद के नारे भी खूब गूंजते रहे। जवाब में दूसरे छोर पर भाजपा समर्थकों ने भी भाजयुमो अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर के नेतृत्व में सरकार व रामस्वरूप शर्मा के समर्थन में खूब नारेबाजी की, लेकिन मौके पर पर्याप्त पुलिस कर्मी होने के कारण मामला नारेबाजी तक ही सीमित रहा। बता दें कि बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांइगलू स्कूल के वार्षिक समारोह आयोजित किए गए। इन दोनों ही स्कूलों में सांसद रामस्वरूप शर्मा मुख्य अतिथि थे। इसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही पंडित सुखराम परिवार के समर्थकों ने भी विरोध जताया। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय शर्मा ने बताया कि इन दोनों ही स्कूलों के कार्यक्रमों में न तो स्थानीय विधायक को आमंत्रित किया गया है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया। किसी को भी स्कूल की तरफ से कार्ड नहीं भेजे गए, जिसका समर्थक विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों स्कूलों के कार्यक्रमों का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। इस कारण ही समर्थक इसका विरोध करने के लिए कोटली में एकत्रित हुए थे। उधर, सदर भाजयुमो नेता भुवनेश ठाकुर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तो अपने नेता के समर्थन में नारे लगाए हैं। किसी द्वारा विरोध में नारे लगाने की जानकारी नहीं है। न ही ऐसा कुछ हुआ है।

मंडी से भेजनी पड़ी पुलिस

कोटली में माहौल खराब होने को लेकर मंडी एसपी को पहले ही जानकारी मिल चुकी थी। इसके बाद मंडी से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को कोटली भेज दिया गया था। यही वजह रही कि अनिल शर्मा समर्थक एक किनारे पर नारेबाजी करते रहे और आमने-सामने टकराव नहीं हुआ। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम भेजी गई थी। पूरी स्थिति पर पुलिस नजर रखे हुई थी।