कोरोना वायरस को लेकर अधिकारी सीनेट में जानकारी देंगे

अमेरिका के उच्च प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार को अमेरिकी सीनेट में कोरोना वायरस संबंधी प्रकोप के संभावित प्रतिक्रियाओं के बारे जानकारी देंगे। सेनेट स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लमऱ अलेक्ज़ेंडर ने एक बयान में यह जानकारी दी।श्री एलेग्जेंडर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “सीनेट स्वास्थ समिति और सेनेट विदेश संबंध समिति सीनेट के सभी सांसदों के लिए प्रशासनिक अधिकारी चीन के वुहान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देंगे।”उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बड़ा खतरा बनता जा रहा है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस को देश में घुसने से रोकने के लिये इस वायरस संबधी जानकारी देंगे।उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 25 हो गयी हैं और इसके करीब 830 मामले दर्ज किये जा चुके है। इस वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए अमेरिका विदेश मंत्रालय ने चीन की यात्रा पर जा रहे अपने नागरिकों को अलर्ट जारी कर जरुरी नहीं होने पर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है।