क्रेन ड्राइवर के कातिल धरे

दिल्ली से दबोचे आरोपी, परवाणू लाई पुलिस

सोलन  – परवाणू में क्रेन चालक की हत्या के कथित आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया है। पुलिस ने सभी को दिल्ली से धर-दबोचा है। सभी क्रेन चालक को खाई में फेंकने के बाद से फरार थे। मामले की पुष्टि कार्यकारी पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गौर रहे कि सोमवार की रात को दिल्ली के छह युवकों ने परवाणू के सेक्टर-6 में क्रेन चालक के साथ मारपीट करने के बाद उसे खाई में फेंक दिया। हालांकि उसे जख्मी हालत में ईएसआई परवाणू ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि ये सभी युवक दिल्ली से शिमला घूमने जा रहे थे। इस बीच उनकी गाड़ी परवाणू के समीप खराब हो गई। इस पर उन्होंने ऑनलाइन मैकेनिक का नंबर सर्च कर सेवाएं मांगीं, लेकिन मैकेनिक ने गाड़ी को यहां ठीक न होने की बात कहकर दिल्ली ले जाने को कहा। इस दौरान इन युवकों ने गाड़ी को दिल्ली ले जाने के लिए क्रेन हायर की। क्रेन पर गाड़ी को लोड करने के बाद वे सभी टैक्सी लेकर शिमला घूमने निकल पड़े। सारा दिन शिमला घूमने के बाद  रात करीब 11 बजे वापस परवाणू पहुंचे। यहां पांच युवक लोड की हुई खराब गाड़ी में बैठ गए, जबकि एक क्रेन में ही चालक के साथ बैठ गया। जब क्रेन थोड़ी दूर ही पहुंची तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। क्रेन के वाइपर और लाइट में खराबी आने के कारण चालक ने कहा कि वह अभी दिल्ली नहीं जा सकता। मालिक से बात करने के बाद जैसे ही उसने क्रेन को लॉक किया। इसी बीच युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे खाई में फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गए।