खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत

साहला में पेश आया दर्दनाक हादसा, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

चुवाड़ी –उपमंडल की साहला पंचायत में ढांक से गिरने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान धु्रव सिंह पुत्र प्रीतम वासी गांव छतरील पोस्ट आफिस साहला के तौर पर की गई है। पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार छतरील गांव का धु्रव गत रोज घर से सटे पनियाला जंगल में दोपहर बाद मवेशियों के लिए घास लेने गया हुआ था। इसी दौरान जंगल में पांव फिसलने के कारण ढांक से नीचे जा गिरा। देर शाम तक धु्रव के घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के संग उसकी तलाश आरंभ की तो उसे ढांक में घायलावस्था में गिरा पाया। परिजनों ने तुरंत धु्रव सिंह को ढांक से उठाकर उपचार के लिए पीएचसी समोट पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने धु्रव सिंह को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने पीएचसी समोट पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ परिजनों के ब्यान दर्ज किए। पुलिस को दिए ब्यान में परिजनों ने धु्रव सिंह की मौत को लेकर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है।  उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।