खाई में गिरी कार, एक की मौत

डांड-भसुआ संपर्क मार्ग पर पेश आया दर्दनाक हादसा,  कार में तीन थे सवार

सलूणी –उपमंडल के डांड-भसुआ संपर्क मार्ग पर सोमवार शाम एक आल्टो कार के गहरी खाई में जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। कार में तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से कानूनगो घिंद्र शर्मा ने मृतक व गंभीर रूप से घायल के परिजनों को पांच- पांच हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार डांड- भसुआ संपर्क मार्ग पर कशीरी के पास एक अप्लाइड फार आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर सौ मीटर खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार में सवार इकबाल और मौसमदीन दोनों पुत्र अते मोहम्मद वासी गांव कशीरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यासीन को मामूली चोटें आई। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायल इकबाल व मौसमदीन को उठाकर उपचार के लिए किहार पहुंचाया। जहां मौसमदीन ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड दिया। इकबाल को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा भेज दिया गया है। इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही किहार पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में मारे गए मौसमदीन के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा। उधर, डीएसपी सलूणी रामकरण राणा ने डांड- भसुआ संपर्क मार्ग पर आल्टो कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति के मारे और एक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।