गणतंत्र दिवस….शान से लहराया अपना तिरंगा

71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर सरवीण चौधरी ने ध्वजारोहण कर किया समारोह का शुभारंभ, सलामी ली

चंबा –शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्धारा भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, विकलांग व भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 15 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया। उन्होंने यह भी कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं की वृद्धावस्था आर्थिक मदद पांच सौ से बढ़ाकर तीन हजार रुपए मासिक कर दी गई है। वह मुख्यालय के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बतौर मुख्यातिथि बोल रही थीं। शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान बोल रही थीं। इससे पहले शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने ध्वजारोहण करके समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मार्चपास्ट का निरीक्षण किया और पुलिसए  होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत अन्य टुकडि़यों द्धारा प्रस्तुत परेड की सलामी भी ली।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल पर्यटन की दृष्टि से विश्व विख्यात है बल्कि अब देश-विदेश में निवेशकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है। धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में 96000 करोड़ रुपए से भी अधिक के निवेश प्रस्तावों के 703 एमओयू हस्ताक्षरित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसमें शिरकत करते हुए निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जो प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है।  सरवीन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक कल्याण और न्याय के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्धारा शुरू किए गए जनमंच कार्यक्त्रम, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर और सहारा जैसी योजनाओं के क्त्रियान्वयन से लोगों को अभूतपूर्व राहत पहुंची है। उन्होंने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पिछले एक वर्ष में प्रदेश में 2 लाख 76 हजार से भी अधिक निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश देशभर में चूल्हे के धुएं से मुक्त प्रथम राज्य बन चुका है। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्धारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। तदोपरांत शहरी विकास मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत करने के अलावा परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।  उन्होंने कुंदन लाल गुप्ता लिखित पुस्तक जर्नी थ्रू द लेन्ज आफ मेमोरी एंड ऐनल्स आफ चंबा एंड बसोहली का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

समारोह के दौरान विधायक पवन नैयर के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज शर्मा, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, जिला भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश शर्मा, जिला मार्केट कमेटी सदस्य जसवीर नागपाल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देशराज शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कालेज दीप्ति मंढोत्रा, भू अधिग्रहण अधिकारी रम्या चौहान और एचएएस प्रोबेशनर रजनीश समेत अन्य विभिन्न विभागीय अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।