चंबा में 28 करोड़ से निखरेगा पर्यटन

चंबा –सदर विधायक पवन नैयर ने कहा है कि चंबा हल्के में 28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पर्यटन योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। वह शुक्रवार को पर्यटन विकास में आधारभूत संरचना निर्माण व पर्यटन आधारित विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक के माध्यम से विश्व ेपोषित परियोजनाओं के तहत प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के लिए बचत भवन में एशियन डिवेलपमेंट बैंक के कंसल्टेंटों के साथ आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। पवन नैयर ने बताया कि चंबा शहर के सौंदर्यीकरण, पार्किंग व्यवस्था, अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग, नेचुरल, एडवेंचर और धार्मिक पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ जोत, खजियार व चमेरा बांध जलाशय को शामिल करके एक टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की कार्य योजना तैयार की गई है।  जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इस कार्य योजना के तहत चंबा जिले के पांगी उपमंडल व डलहौजी   से भी पर्यटन से संबंधित योजनाएं प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि डलहौजी कस्बे के सौंदर्यीकरण के अलावा पार्किंग, हाई मास्ट लाइट, पंचकूला के आसपास के क्षेत्र का उन्नयन कार्य, गर्म व ठंडी सड़क इत्यादि को शामिल किया गया है। उपमंडल पांगी के तहत मिंधल माता मंदिर का सौंदर्यीकरण, पार्किंग व्यवस्था व सामुदायिक केंद्र इत्यादि को शामिल किया गया है। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल, डीएफओ पांगी डा. कुलदीप सिंह जमवाल, पीडब्ल्यूडी चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर, पांगी मंडल के एक्सईएन आरके शर्मा, आईडीआईपीटी से अधिशासी अभियंता आरके शर्मा, अभियंता सुनील कौल, राज गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र चद्या, वरिष्ठ प्रबंधक एनएचपीसी एसके महाजन व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डलहौजी राखी कौशल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।