चमेरा तीन में महाप्रबंधक ने ली सलामी

गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि जीएम ने फहराया तिरंगा

चंबा –चमेरा पावर स्टेशन- तीन में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में चमेरा पावर स्टेशन तीन के महाप्रबंधक जनेश साहनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म भी अदा की। चमेरा पावर स्टेशन तीन में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। महाप्रबंधक जनेश साहनी ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होने सभी से देश की संप्रभुता को चिरस्थाई रखने के लिए अपने दायित्वों व कर्त्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वाह करने की अपील की, जिससे राष्ट्रीय एकता व अखंडता को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि चमेरा पावर स्टेशन तीन देश के ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निरंतर काम करता रहा है। इस मौके पर एनएचपीसी कार्मिकों के बच्चों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मैहला की छात्राओं नें देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियों के द्वारा देशभक्ति का समां बांधा । इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मैहला तथा करियां के छात्र-छात्राओं ने चंबा जिला की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाते लोकगीत व लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए गए। समारोह में चमेरा पावर स्टेशन तीन के महाप्रबंधक विद्युत अनिल कुमार व उप महाप्रबंधक मासं डीके गौतम के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।