चाणक्य अकादमी के स्टूडेंट्स का दबदबा

हमीरपुर –हमीरपुर स्थित चाणक्य अकादमी, जो निरंतर वर्ष 2001 से कोचिंग के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ठ योगदान देती आ रही है ने इस वर्ष भी अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है। चाणक्य में अध्ययनरत छात्रों में से सात से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। साथ ही साथ एनआईटी में दाखिले के लिए अपनी दावेदारी भी पुख्ता कर दी है। चाणक्य के निदेशक डा. नवनीत शर्मा ने बताया कि यह विद्यार्थियों और शिक्षकों का सामूहिक योगदान ही है, जिसने ऐसी सफलता की इबारत साल दर साल लिखी है। डा. शर्मा ने बताया कि सफलता पाने वालों में शिवम शर्मा (93.73 सामान्य वर्ग), मोहित कुमार (85.06 अनुसूचित जन जाति), वर्षा सेन (76.28 अनुसूचित जाति), प्रिंस (74.77 अन्य पिछड़ा वर्ग), आदित्य कुमार (64.56 अनुसूचित जन जाति), दीक्षा (60.92 अनुसूचित जन जाति), आशुतोष (68.07 अन्य पिछड़ा वर्ग) इत्यादि छात्र हैं। डा. शर्मा ने बताया कि सफलता का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, क्योंकि कुछ अध्ययनरत विद्यार्थियों का अभी रिजल्ट रोल नंबर उपलब्ध न होने के कारण चेक नहीं किया जा सका है। संस्थान का दावा है कि जेईई मेन्स की फाइनल मैरिट में यह आंकड़ा बहुत ऊपर जाएगा। संस्थान के निदेशक डा. नवनीत शर्मा ने बच्चों को इस उपलब्धि के लिए शाबाशी दी और अभिभावकों को बधाई दी है। इसके साथ-साथ इनके अध्यापकगणों ई. मुनीष शर्मा, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, बिट्टू ठाकुर, ई आशीष चौधरी व हितेंद्र शर्मा के योगदान को भी सराहा। डा. नवनीत शर्मा ने यह भी बताया कि अकादमी अपने छात्रों की हरसंभव मदद के लिए तैयार रहती है। संस्थान आगामी जेईई मेन एवं एनईईटी जैसी परीक्षाओं में भी बेहतर नतीजों की अपेक्षा कर रहा है। निदेशक डा.नवनीत शर्मा ने अभिभावकों एवं बच्चों को शीघ्र प्रवेश प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। संस्थान में निर्धन एवं बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।