चीन में जानलेवा वायरस की चपेट में भारतीय

बीजिंग। चीन के वुहान और शेनजेन शहर में धीरे-धीरे खतरनाक अज्ञात वायरस फैलता जा रहा है और वहां एक भारतीय टीचर भी इसकी चपेट में आ गई हैं। भारतीय टीचर पहली विदेशी नागरिक हैं, जो सिवियर एक्युट रिस्पायरेटरी सिंड्रॉम (एसएआरएस) जैसे वायरस की चपेट में आ गई हैं। शेंजेनव के इंटरनेशनल स्कूल में टीचर प्रीति माहेश्वरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं। प्रीति के पति आयुष्मान कोवाल ने बताया कि डाक्टरों ने इस बात की पुष्टि की वह वायरस की चपेट में हैं। इस अज्ञात वायरस ने चिंता तब बढ़ा दी, जब इसका संबंध एसएआरएस से बताया जा रहा है, जिससे 2002-2003 में चीन और हांग कांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई है।