चोटियों पर बर्फबारी…मैदानों में बारिश से कांपी डलहौजी

दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश से घरों में दुबके लोग

डल्हौजी –पर्यटक नगरी डल्हौजी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। सोमवार रात से बिगड़े मौसम के मिजाज से मंगलवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रहा। मंगलवार को डलहौजी के ऊपरी इलाकों में आधा फुट के करीब बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे उपरी इलाके एक बार फिर से बर्फ  की आगोश में आ गए हैं। मंगलवार तड़के सुबह बर्फ  के मोटे फाहे गिरने से डलहौजी शहर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई थी, लेकिन इसके बाद बर्फबारी के बीच लगातार जारी बारिश से बर्फ ज्यादा देर टिक नही पाई। हालांकि बर्फबारी व बारिश के इस मिले जुले दौर से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। बारिश बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ जाने से लोग भी घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए। अलबत्ता ठिठुरन के बीच यहां के मुख्य बाजारों में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। लिहाजा कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर से बर्फबारी होने से लोगों को प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ रहा है।