चौंतड़ा-पक्काटाला में बाल मजदूरी पर अलख

आउटरीच कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन ने जागरूक किए ग्रामीण

चंबा –चाइल्डलाइन चंबा की ओर से शहर के आंगनबाड़ी केंद्र चौंतड़ा व आंगनबाड़ी केंद्र पक्काटाला में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में चाइल्डलाइन टीम सदस्य रीता देवी, ममता कुमारी, काजू राम और विक्की द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं महिलाओं व बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्रीनंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। टीम ने मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से बाल-तस्करी, अनाथ, अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, भीख मांगते बच्चे, बाल विवाह व बाल-मजदूरी से ग्रसित, बाल-यौन शोषण व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों के लिए चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की व पोक्सो अधिनियम पर भी प्रकाश डाला गया। इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान तथा सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श सहित बच्चों के स्वास्थ्य एवं बच्चों के पोषण के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। आंगनबाड़ी स्टाफ से आग्रह किया गया कि वे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार रखें तथा बच्चों को छेड़छाड़ एवं उचित पोषण के संबंध में जागरूक करते रहे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम, मोनिका, सहायिका उमा देवी व सुनीता सहित मोहल्ले की महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।