डोर-टू-डोर उठाएं कचरा

उपायुक्त विवेक भाटिया ने तीन महीने का दिया समय

चंबा –जिला चंबा के शहरी निकाय तीन माह के भीतर डोर-टू डोर कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने की व्यवस्था को व्यवहारिक तौर पर शुरू करना सुनिश्चित करें। ये निर्देश उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में पर्यावरण प्रबंधन योजना को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने भवन निर्माण अपशिष्ट प्रबंधन स्थलों को चिंहित करने और इनके लिए भूमि स्थानांतरण करवाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को कार्रवाई आरंभ करने को कहा। उपायुक्त ने टक्रीटेड सीवरेज पदार्थ के कृषि एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में इस्तेमाल करने की संभावनाओं व विकल्पों पर भी कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कचरा प्रबंधनए प्लास्टिक प्रबंधनए भवन निर्माण अपशिष्ट प्रबंधन, खनन गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं आदेशों की विभिन्न विभागों द्वारा पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए। वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बैठक में अवगत करवाया की जिला में तीन स्थानों पर  वाहन निरीक्षण केंद्र के लिए स्थापित किए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए उन्होंने बैठक में अवगत किया कि जिले में नियमित तौर पर वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा है। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डा. आरके नद्दा ने जिला पर्यावरण योजना से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी चंबा शिवम प्रताप सिंह, उपपुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सहायक अभियंता विद्युत इंजीनियर राज सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा और डलहौजी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।