तीन फरवरी तक मौसम साफ

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, कंपकंपाती ठंड से मिलेगी राहत

शिमला  – मौसम की मार झेल रहे हिमाचल को गुरुवार से राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में तीन फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि राज्य में बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को भी प्रदेश के छह जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस पर रहा। इस दौरान शिमला का न्यूनतम तापमान माइनस 1.0, कल्पा माइनस 3.5, केलांग माइनस 5.7, मनाली माइनस 1.8, डलहौजी माइनस 2.2, कुफरी माइनस 4.4 डिग्री न्यूनतम रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही अगर बर्फबारी की बात करें तो कुफरी, मनाली, डलहौजी, मशोबरा में भारी बारिश व बर्फबारी हुई। ताजा हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। वहीं, चार फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर से मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।