तीसा के 100 गांवों में ब्लैक आउट

चंबा-जिला के पांगी उपमंडल सहित तीसा के दूरस्थ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण तारें टूटने से करीब सौ गांवों में अंधेरा छा जाने से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है। बिजली व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को बर्फीली रातें दीये की रोशनी में काटने को मजबूर होना पड रहा है। बर्फबारी के कारण तीसा व पांगी में बिजली बोर्ड के 68 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं।  जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण तीसा उपमंडल में बिजली बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पडा है। तीसा उपमंडल की दूरस्थ पंचायतें मंगली, बैरागढ, देवीकोठी, टेपा, सनवाल, थनेईकोठी जसौरगढ व सेईकोठें में बिजली आपूर्ति ठप्प होकर रह गई है। इन क्षेत्रों में बर्फबारी ने बिजली की तारों को खासा नुकसान पहुंचाया है। तीसा उपमंडल में बिजली बोर्ड के 53 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं। इसके अलावा बर्फबारी के कारण पांगी उपमंडल में बिजली बोर्ड के 15 ट्रांसफार्मर बर्फबारी के कारण लाइन टूटने से बंद हो गए हैं।  उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी सर्किल के एसई रूमेल सिंह ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण तीसा व पांगी उपमंडल में विघुत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि फील्ड से मिली रिपोर्ट के अनुसार तीसा में 53 और पांगी में 15 ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं।