दस लाख हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस रोहतक की सीआईए-एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों दबोचे

पंचकूला –नशा तस्करों तथा नशीले पदार्थों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को हरियाणा पुलिस रोहतक की सीआईए-1 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर काईवाई करते हुए दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत काईवाई की गई है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया है। मामले की गहनता से जांच जारी है। प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उपनि. आजाद सिंह ने बताया कि देर शाम के समय उपनि. योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए-1 टीम अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़े के लिए गश्त में मौजूद थी। सूचना के आधार पर मानसरोवर पार्क के पास से दो युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया। पूछताछ पर युवकों की पहचान चमनपुरा निवासी नवीन व गांव आंवल हाल दुर्गा कालोनी निवासी पुनीत के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर नवीन से 54 ग्राम 75 मिलीग्राम व पुनीत से 53 ग्राम 80 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन उम्र 26 साल का वीटा बूथ है आरोपी पुनित उम्र 23 साल प्राईवेट नौकरी करता है। दोनों आरोपी दिल्ली से एक विदेशी व्यक्ति से हेरोइन लेकर आए थे तथा रोहतक में हेरोइन सप्लाई करनी थी। आरोपी पहले भी हेरोइन दिल्ली से लाकर रोहतक में सप्लाई कर चुके है। बरामद हेरोइन की स्थानीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख है।