दादी मां के नुस्‍खे

*       पेट फूल रहा है, तो एक चौथाई चम्मच सोडा पानी में डालकर पिएं।

*           गले में खराश है, तो दो-तीन तुलसी के पत्ते लेकर पानी में डालें और हल्की आग पर उबालें, जब तुलसी का सारा रस             निकल जाए, तो इस पानी से गरारे करें।

*           इलायची चबाने से सांस की दुर्गंध चली जाती है।

*           एक गिलास गुनगुने पानी में डेढ़ चम्मच शहद मिलाकर पीने से बैठा गला ठीक हो जाता है।

*           मूली का रस पीने से पुरानी खांसी दूर हो जाती है।

Email : feature@divyahimachal.co पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता

है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।