दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश और तेजस्वी होंगे आमने-सामने

बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आमने-सामने होंगे।दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में एक सीट पर मुख्यमंत्री श्री कुमार की पार्टी जदयू और श्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के उम्मीदवार एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए हर तरह से जोर आजमाइश करेंगे। राजद अध्यक्ष श्री यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभाल रहे उनके पुत्र और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी दंगल में हर तरह का दाव अजमाते नजर आएंगे।दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद जहां एक-दूसरे को मात देने के लिए चुनाव में उतरेगी। वह सीट बुराड़ी है, जहां बिहार के दोनों ही क्षेत्रीय दल अपनी ताकत दिखाएंगे। इस सीट पर जदयू और राजद आमने-सामने है। जदयू की ओर से बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा जहां कमान संभाल रहे हैं वहीं राजद की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा चुनावी गणित बैठाने में लगे हैं।