देश में और भी समस्याएं हैं

-राजेश कुमार चौहान, जालंधर

मोदी सरकार ने अपनी पहली और दूसरी पारी में कुछ एतिहासिक फैसले लिए और अपने बचे कार्यकाल में शायद और भी फैसले लें। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, मुस्लिम समाज की कुरीति तीन तलाक पर लगाम, जम्मू-कश्मीर में धारा 370, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार में बेशक आए, लेकिन देश के आधार से जुड़े मुद्दों, जिनमें मुख्यत: गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, उद्योग-धंधों और व्यापार को सुधारने की तरफ  कोई खास रुचि नहीं दिखाई, तभी तो देश में बेरोजगारी के बढऩे और देश की आर्थिक सुस्ती के निराशाजनक आंकड़े सामने आए हैं।