दोबारा होगी 5वीं-8वीं की परीक्षा

 शिक्षा विभाग ने शीतकालीन स्कूलों में फेल बच्चों को दिया मौका, दो महीने बाद एग्जाम के निर्देश

मंडी  – हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन शैक्षणिक सत्र के स्कूलों में पांचवीं व आठवीं कक्षा में जो बच्चे फेल हो गए हैं, उन बच्चों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि अनुत्तीर्ण बच्चों को दोबारा परीक्षा लेने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे अनुत्तीर्ण बच्चों को एक उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा। उक्त निर्देश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिए हैं। इस बाबत स्कूल मुखियाओं को  परिणाम के दो माह बाद स्कूल स्तर पर भी परीक्षा लेने की व्यवस्था करनी होगी। ऐसा करने के पीछे निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (संशोधित) अधिनियम 2019 का हवाला दिया गया है।  प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि प्रदेश के शीतकालीन सत्र दिसंबर, 2019 में ली गई पांचवीं व आठवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए बच्चों का दो माह के बाद दोबारा परीक्षा ली जाए। स्कूल मुखियाओं को परीक्षा का आयोजन निर्धारित अवधि के भीतर करना होगा। विभाग ने प्रदेश के समस्त प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, ब्लॉक परियोजना अधिकारी व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया है। बता दें कि प्रदेश के शीतकालीन शैक्षणिक सत्र वाले स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया गया। इसके उपरांत उक्त कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर को घोषित किया गया है।  इसमें पांचवीं व आठवीं कक्षा के कुछ बच्चे पास नहीं हो पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों स्कूलों में विंटर की छृट्टियां चली हुई हैं। इसके चलते उक्त सत्र के स्कूलों में परीक्षा का आयोजन नहीं हो सकता है। इसके चलते विभाग ने बच्चों को दो माह बाद परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इसमें जो बच्चे पांचवीं व आठवीं कक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। उन बच्चों को दोबारा हो रही परीक्षा में पास होने का सुनहरा मौका है।