दो को सजेगा सरकार का 20वां जनमंच

विभाग ने जारी किया शेड्यूल; नौ मंत्रियों, चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा की लगी ड्यूटी

शिमला-प्रदेश सरकार का 20वां जनमंच दो फरवरी को सजेगा। राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने इस संदर्भ में शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस बार जनमंच कार्यक्रम पहले ही रविवार को आयोजित किया जाएगा। ऐसे में सरकार के सभी नौ मंत्री और चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा की ड्यूटी लगा दी गई है। इस बार भी जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक दस विधानसभा क्षेत्रों में हरोली, देहरा, नालागढ़, कुल्लू, शिलाई, घुमारवीं, डलहौजी, सराज, रामपुर और बड़सर शामिल किए हैं। जिला मंडी के सराज यानी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में भी जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होना है। यहां परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्षता करेंगे। नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जनता की समस्याओं का निपटारा करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग के मुताबिक मौसम की स्थिति देखते हुए शेड्यूल में फेरबदल हो सकता है।

कौन, कहां करेंगे अध्यक्षता

महेंद्र सिंह          हरोली

सुरेश भारद्वाज         देहरा

सरवीण चौधरी        नालागढ़

रामलाल मार्कंडेय     कुल्लू

विपिन परमार          शिलाई

वीरेंद्र कंवर            घुमारवीं

विक्रम सिंह            डलहौजी

गोविंद ठाकुर          सराज

राजीव सहजल        रामपुर

नरेंद्र बरागटा           बड़सर