धर्मशाला में निखरेंगे देश भर के खिलाड़ी

 धर्मशाला-देश भर में तीन गेम्स के लिए हिमाचल के धर्मशाला को नेशनल एक्सीलेंस सेंटर के रूप में चुना गया है। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया जमीनी स्तर पर खिलाडि़यों को तराशने के लिए शुरू कर दी जाएगी। एथलेटिक्स, कबड्डी व खो-खो के धर्मशाला एक्सीलेंस सेंटर में 15 खिलाडि़यों का स्पेशल ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें हर ग्रुप को विशेष प्रशिक्षक सहित फिजियोथेरेपिस्ट और समस्त स्टाफ प्रदान किया जाएगा। इनका मुख्य उद्देश्य अपने 15 खिलाडि़यों के ग्रुप को ही अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करना रहेगा। वहीं जॉब करने वाले खिलाड़ी अपनी नौकरी के साथ ही एक्सीलेंस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें नौकरी करने वाले खिलाडि़यों को भी विशेष गु्रप में रखकर ट्रेनिंग प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। सेंटर में रहने वाले खिलाडि़यों को 15-15 सदस्यीय ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप के लिए स्पेशल कोच, फिजियो व डाइटिशियन उपलब्ध रहेगा। एक्सीलेंस सेंटर में देश भर के खो-खो में 20, कबड्डी में 40 और एथलेटिक्स में 16 चुनिंदा खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। खिलाडि़यों को स्पेशल ट्रेनिंग देकर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार किया जाएगा। धर्मशाला खो-खो, कबड्डी सहित एथलेटिक्स का एक साथ जिम्मा संभालने वाला देश भर का सबसे पहला एक्सीलेंस सेंटर होगा। उधर, भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र धर्मशाला सेंटर की प्रभारी निर्मल कौर ने बताया कि नेशनल एक्सीलेंस सेंटर में 15 सदस्यीय टीम बनाकर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।