धर्मशाला में बनेगा बौद्ध थीम पार्क

300 कनाल में होगा निर्माण, दो हजार से अधिक लोगों के एक साथ बैठने की रहेगी व्यवस्था

धर्मशाला  – पर्यटक व बौद्ध नगरी के रूप में देश दुनिया में ख्याति प्राप्त स्थल धर्मशाला में एक बड़े कन्वेंशन सेंटर व बौद्ध थीम पार्क का निर्माण किया जाएगा। जहां एक ही छत के नीचे बड़े आयोजनों को आसानी से किया जा सके। धर्मशाला के खनियारा में बनाया जाने वाला यह पार्क प्रदेश का पहला ऐसा पार्क होगा, जहां हजारों लोगों को एक साथ बैठने,  रहने सहित अध्ययन की सुविधा मिलेगी। करीब 300 कनाल से अधिक भूमि पर प्रस्तावित इस मेगा प्रोजेक्ट में बौद्ध थीम पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। इसे बौद्ध धर्म के रिसर्च सेंटर के रूप में भी विकसित किया जाएगा।  ग्लोबल इंवेस्टर मीट में करोड़ोें रुपए खर्च कर विपक्ष के निशाने पर आई सरकार ने अब धर्मशाला में किराए के तंबू लगाकर कार्यक्रम करने को पूर्ण विराम लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा खनियारा के नजदीक करीब 300 कनाल  से अधिक भूमि का चयन किया गया है। यहां पर प्रदेश का पहला व अब तक का बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, जहां एक समय में करीब दो से अढ़ाई हजार से अधिक लोग एक साथ किसी कार्यक्रम में शिरकत कर सकेंगे। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को एडीबी प्रोजेक्ट के तहत करीब 80 करोड़ से अधिक की लागत से बनाने का प्लान है। करीब 300 कनाल भूमि पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट में मेहमानों के ठहरने और खाने-पीने से लेकर तमाम सारी सुविधाएं एक ही परिसर में मुहैया करवाई जाएंगी। इसके अलावा पार्क, पार्किंग व अध्ययन केंद्र सहित कई आयाम जोड़े जाएंगे। इस सेंटर को न केवल कान्फ्रेंस हाल की तरह इस्तेमाल में लाया जाएगा, बल्कि इसे पर्यटन के साथ जोड़ते हुए इसे एक बड़े पर्यटन केंद्र की तरह विकसित किया जाएगा।  बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का निवास धर्मशाला मकलोडगंज में है। ऐसे में बौद्ध धर्मगुरु के बड़े आयोजन अकसर बाहर ही होते हैं। अब यहां बड़ा सेंटर और उसी परिसर में बौद्ध थीम पार्क बनाकर तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

उपायुक्त कहते हैं

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति एवं पर्यटन उपनिदेशक सुनैना शर्मा का कहना है कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसे धरातल पर उतारने के लिए एडीबी के तहत प्रोजेक्ट बनाया गया है। इससे भविष्य में धर्मशाला में एक बड़े कन्वेशन सेंटर व बौद्ध थीम पार्क का निर्माण किया जा सकेगा।