धोनी वनडे से भी संन्यास लेंगे, टी-20 वर्ल्डकप खेलेंगे

पुणे – टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हैड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे इंटरनेशनल से भी संन्यास की घोषणा कर देंगे। मुझे लगता है कि उनकी उम्र में बस वह टी-20 फार्मेट में खेलना जारी रखेंगे। शास्त्री ने एक चैनल से बातचीन के दौरान ऐसे संकेत दिए कि जल्द ही धोनी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से वह  वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल फार्मेट में ही खेल रहे हैं। एक सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा कि धोनी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे इंटरनेशनल से वह संन्यास ले सकते हैं। वह आईपीएल में खेलेंगे, हम देखेंगे कि उनका शरीर कैसे रिएक्ट कर रहा है।