नगरोटा सूरियां में होगा पौंग बर्ड फेस्टिवल, पहली फरवरी से सजेगा समारोह

पौंग झील के किनारे नगरोटा सूरियां में पहली बार सरकार और वन्य प्राणी विभाग एक बड़ी योजना शुरू करने जा रहे हैं। वन्य प्राणी विभाग यहां पहली और दो फरवरी को दो दिवसीय पौंग बर्ड फेस्टिवल मनाने जा रहा है। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ हमीरपुर राहुल रोहाने ने बताया कि इस फेस्टिवल में ओपन साइकिल रैली और बर्डवाचिंग भी करवाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए शीघ्र ही मुख्यातिथि का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां में इस तरह का यह पहला बड़ा कार्यक्रम यहां होगा। इसके अलावा पौंग डैम में वोटिंग भी करवाई जाएगी और एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें हिमाचल की कलाकृतियां शानदार तरीके से दर्शाई जाएंगी। प्रदर्शनी के दौरान हिमाचल के मेले, पकवान और कपड़ों की प्रदर्शनी के अलावा मंदिरों पर भी विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों की जानकारी भी दी जाएगी और उनकी एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। साइकिल रैली में स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोग भी भाग ले सकते हैं।
– नगरोटा सूरियां से रामस्वरूप शर्मा की रिपोर्ट