नड्डल को 41. 40 लाख का पानी

विधायक विक्रम जरयाल ने किया उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन

चुवाड़ी –भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने शुक्रवार को नड्डल गांव में उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत तरीके से लोकापर्ण किया। इस उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण पर 41. 40 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। इस उठाउ पेयजल योजना के निर्माण से नड्डल गांव की सैकड़ों की आबादी लाभान्वित होगी। इस उठाउ पेयजल योजना के लिए आईपीएच विभाग ने नड्डल नामक जलस्रोत से पानी को लिफ्ट किया है। विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि नड्डल गांव में अब भविष्य में पेयजल का संकट नही गहराएगा। उन्होंने कहा कि भटियात हलके का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पूरे द्गदेश में विकास की बयार बह रही है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उठाऊ पेयजल योजना की सौगात सौंपने के लिए विधायक का आभार भी प्रकट किया। इसके बाद विधायक विक्त्रम जर्याल ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित सादे समारोह में पंद्रह जरूरतमंद लोगों को विधायक निधि से एक लाख 42 हजार रूपए के चेक भी बांटे।  इस मौके पर एसडीएम भटियात बच्चन सिह, तहसीलदार सरताज सिंह, एक्सईएन आईपीएच कैप्टन अमित डोगरा, एसडीओ आईपीएच पवन कौंडल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, आईपीएच जेई रविंद्र व मनोज, भाजपा मंडलाध्यक्ष चुनी लाल, महामंत्री दिव्यचक्षु, कोषाध्यक्ष सुशील रतडा, युवा मोर्चा महामंत्री अनिक गुप्ता, भाजपा नेता विजय सिह व अंशुल सूर्यवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।