नोएडा के ईएसआईसी हॉस्पिटल में आग, मरीजों को निकाला गया

दिल्ली से सटे नोएडा के ईएसआईसी हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह आग लग गई। यह आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी। लेकिन धुआं 8वीं और 9वीं मंजिल तक भर गया। फिलहाल दमकल की छह गाड़ियां मौके पर हैं, मरीजों और स्टाफ को निकाल लिया गया है। आग लगने के बाद की कुछ तस्वीरें आई हैं। इसमें हॉस्पिटल स्टाफ मरीजों को निकालने में मदद करता दिख रहा है। आग लगने के बाद सभी लोग बाहर निकाले गए।मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग बेसमेंट में बने बैटरी रूम मे लगी। पता चला है कि हॉस्पिटल का फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। आग लगने के बाद ईएसआईसी के सभी मरीजों और कर्मचारियों को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया गया है। मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। ये हॉस्पिटल नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित है।