नोट आन मैप संस्था को आउटस्टैंडिंग मार्केट लीडर का अवार्ड

चंबा –समाज के वास्तविक, पारंपरिक और लोक कला के स्वरूप को ग्रामीण पर्यटन के साथ कनेक्ट कर उनकी जिंदगी बदल देने वाले नोट आन मैप के नेटवर्क की उपलब्धि में एक और सितारा जुड़ गया है। कड़ी मेहनत और लग्न के दम पर अर्जित की गई इस उपलब्धि के लिए नोट आन मैप को आउटस्टेंडिंग मार्केट लीडर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एस्प्रिशनल जिले चंबा से स्टार्टअप लेकर देश दुनिया में छा जाने वाली नोट आन मैप की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का पुरस्कार मिलना कोई छोटी बात नहीं है। चूंकि इससे पहले भी नोट आन मैप के आउटस्टैंटिंग वर्किंग के लिए राष्ट्ीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन आधुनिकता के इस दौर में समाज के वास्तविकए पारंपरिक और लोक कला के स्वरूप को संजोते हुए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावे देते हुए लोगों की आजीविका को बढ़ाने के मकसद में कामयाब रही नोट आन मैप को अब आउटस्टेंडिंग मार्केट लीडर का खिताब मिलने पर ही नोट आन मैप के कार्य को सही मायने में पहचान मिली है।  नोट आन मैप के आउटस्टेंडिंग मार्केट लीडर के खिताब को नोट आन मैप के संयोजक कुमार अनुभव ने रिसीव किया। इंडियन स्टार्टअप इनोवेशन कैंप 2019 और एसएटीटीई इंडो एक्सपो मार्ट 2020 अवार्ड केटेगरी के तहत ही नोट आन मैप को देश भर में आउटस्टेडिंग लीडर मार्केट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। टीम के सह संयोजक मनुज शर्मा कहते हैं कि इस पुरस्कार से उनकी विश्वसीनयता बढ़ी है। साथ ही नोट आन मैप की टीम को खुद को और भी बेहतर साबित करने की बड़ी चुनौती पैदा हो गई है।