पांच दिन की कस्टडी में भेजा शरजील, वकीलों ने लगाए फांसी दो के नारे

नई दिल्ली – भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर को भारत से अलग करने की बात कहने वाले जेएनयू के पीएचडी स्टूडेंट शरजील इमाम को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पांच दिन की कस्टडी में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच को शरजील की कस्टडी मिली है। शरजील को मंगलवार को जहानाबाद से अरेस्ट किया गया था। शरजील के वकील ने दावा किया था कि उसने सरेंडर किया, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया था। दिल्ली पुलिस को मंगलवार को ही उसका ट्रांजिस रिमांड मिला था। उधर, पहले ऐसी खबर थी कि उसे पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। इस दौरान कुछ वकीलों ने शरजील के खिलाफ नारेबाजी की और उनके हाथों में पोस्टर थे जिसमें शरजील को देशद्रोही कहा गया था। वकीलों ने उसे फांसी देने की मांग की। अदालत परिसर के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।