पाई गांव की बेटी ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

कैथल –पाई गांव की बहादुर बेटी ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करके गांव का नाम रोशन किया है, जिस कारण से इस बेटी का रविवार को गांव में पहुंचने पर जोर दार स्वागत किया है। ग्रामीण इस बेटी को बैंड बाजे के साथ धूमधाम से पूंडरी से खुली जीप में लेकर आए हैं। पाई पहुंचने पर पाई की बेटी शीतल ढुल ने बताया की उसने यह पदक असम राज्य के गुवाहाटी जिले में एक कबड्डी प्रतियोगिता में पटना की ओर से खेलते हुए मिला है। उसने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसने बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा केवीएम स्कूल पाई की रही है। वहां के अध्यापक नरेश कुमार ने मुझे कबड्डी खेलने के लिए प्रेरित किया।  इस सहयोग को आगे बढ़ाते हुए मेरे पिता ने मेरा हौसला बढ़ाया और आगे जाने के लिए मुझे प्रेरित किया। इस प्रेरणा से में सर्वप्रथम जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर पानीपत शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने गेम में निखार करके बिहार राज्य की तरफ से पटना की टीम में चयनित हुई। वहां से मैंने इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता तक ले जाने के लिए मुख्य सहयोग मेरे पिता, अध्यापक नरेश व शमशेर कोच सहित समस्त ग्रामीणों का योगदान रहा। मेरा उद्देश्य खेल के माध्यम से गांव का नाम रोशन करना और रोजगार सुनिश्चित करना है। उन्होंने अन्य लड़कियों से भी अपील की कि जो लड़कियां गांव में आज भी अपने आप को कमजोर सोचती हैं, उनको मेरा एक संदेश है कि वह ग्राउंड में जाकर मेहनत करें और अपने आप को चयनित खेल के अनुसार अभ्यास करके देश प्रदेश का नाम रोशन करें।