पाक दौरे के लिए तमीम की वापसी, अनकैप्ड हसन को जगह

ढाका। बांग्लादेश ने शनिवार को अनकैप्ड तेज गेंदबाज हसन महमूद को पाकिस्तान में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया। इस दौरे को लेकर बांग्लादेश की टीम में सुरक्षा संबंधित चिंताएं बनी हुई हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, हसन तेज गेंदबाज हैं और उनका भविष्य अच्छा है। इसलिए हमने सोचा कि यह उन्हें ब्रेक देने का सही समय हो सकता है। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने वापसी की है, जबकि मोसादेक हुसैन, अराफ्त सन्नी, तैजुल इस्लाम और अबु हैदर को टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं। बांग्लादेश 24 से 27 जनवरी तक लाहौर में अपने टी-20 मैच खेलेगा और फिर स्वदेश लौट आएगा। टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिर पाकिस्तान जाएगी। इसके बाद तीन अप्रैल को कराची में होने वाले वनडे के लिए टीम फिर पाकिस्तान का दौरा करेगी।